रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, फिलहाल 6.5% फ़ीसद के स्तर पर, जानें क्या कहा शक्तिकांत दास ने..

  •  
  • Publish Date - June 8, 2023 / 12:23 PM IST,
    Updated On - June 8, 2023 / 12:23 PM IST

No increase in repo rate

मुंबई: भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को बताया है कि मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट को मौजूदा स्तर पर बनाए रखने का फ़ैसला किया है। (No increase in repo rate) फिलहाल रेपो रेट 6.5% फ़ीसद के स्तर पर है।

Korea news: अस्तित्व में आने से पच्चीस साल बाद भी नहीं मिल पाया खुद का SP कार्यालय, ऐसी जगह हो रहा संचालित

भारत की जीडीपी में हुई बढ़ोतरी का ज़िक्र करते हुए शक्तिकांत दास ने कहा है कि 2022-23 में जीडीपी 7.2 फ़ीसद की दर से बढ़ी है जो कि सात फ़ीसद वाले पुराने अनुमान से ज़्यादा है। महामारी से पहले के स्तर की तुलना में जीडीपी बढ़ोतरी की दर दस फ़ीसद को पार कर गयी है।

भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, बोलेरो और ट्रक में हुई टक्कर

शक्तिकांत दास ने कहा, “सभी चीज़ों को ध्यान में रखा जाए तो 2023-24 में भारतीय जीडीपी 6.5 फ़ीसद की दर से बढ़ेगी।” अर्थ जगत में छाई अनिश्चितताओं को लेकर शक्तिकांत दास ने कहा, “उथल-पुथल भरे रहे पिछले तीन सालों की तुलना में आने वाले साल कम अनिश्चितताओं से भरे होंगे। (No increase in repo rate) और आगे का रास्ता कुछ हद तक साफ दिख रहा है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें