कर्नाटक में अभी रात्रि कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं: मुख्यमंत्री

कर्नाटक में अभी रात्रि कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं: मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

बेंगलुरु, 22 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि अभी राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

इससे पहले, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार के प्रसार के मद्देनजर महाराष्ट्र में रात में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

येदियुरप्पा ने कहा, “इससे (कोरोना वायरस का नया प्रकार) राज्य और देश के लोग परेशान हैं। हमें ज्ञात हुआ है कि चेन्नई में पहुंचा एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की हवाई अड्डों पर जांच की जाएगी।”

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी आवश्यक एहतियात बरते गए हैं और कर्नाटक में वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा नजर रखी जा रही है।

महाराष्ट्र सरकार की तरह रात्रि कर्फ्यू लगाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा, “इसकी यहां अभी कोई जरूरत नहीं है।”

उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए नए साल के जश्न पर पहले ही प्रतिबंध लगा है।

भाषा यश माधव

माधव