नोएडा: कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

नोएडा: कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 12:11 PM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 12:11 PM IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 21 नवंबर (भाषा) नोएडा में बृहस्पतिवार की सुबह एक कपड़ा फैक्टरी में भीषण आग लग गई। हालांकि राहत की बात है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की यह घटना सेक्टर-63 स्थित ‘एसडीएस गारमेंट’ कंपनी की है।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया, ‘‘सुबह करीब पांच बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया।’’

उन्होंने बताया कि चार घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है और घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय कंपनी में कोई मौजूद नहीं था। आग की सूचना पड़ोस की कंपनी में कार्यरत एक सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को दी।

चौबे ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

भाषा सं खारी मनीषा

मनीषा