Publish Date - March 1, 2025 / 09:46 AM IST,
Updated On - March 1, 2025 / 10:11 AM IST
IIT Baba TV Debate News: लाइव टीबी डिबेट के दौरान आईआईटी बाबा के साथ मारपीट? अभय सिंह ने लगाया गंभीर आरोप / Image Source: ANI
HIGHLIGHTS
आईआईटी बाबा ने डिबेट कार्यक्रम में मारपीट का आरोप लगाया
भगवा वस्त्रधारी लोगों ने न्यूज़रूम में उनकी पिटाई की
पुलिस के समझाने पर आईआईटी बाबा ने अपना धरना वापस ले लिया
नोएडा: IIT Baba TV Debate News महाकुंभ में चर्चित हुए ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ अभय सिंह ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार ‘डिबेट’ कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई।
IIT Baba TV Debate News उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग न्यूज़रूम में आये, जिन्होंने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और लाठियों से उनकी पिटाई की।
‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया। सेक्टर 126 थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह आश्वस्त हो गए हैं और उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं करवाई।
आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह ने किस घटना के बारे में शिकायत की है?
आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह ने नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार डिबेट कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट होने की शिकायत की है। उनके अनुसार, भगवा वस्त्रधारी कुछ लोग न्यूज़रूम में आए और लाठियों से उनकी पिटाई की।
आईआईटी बाबा ने किसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की?
आईआईटी बाबा ने आरोप लगाया कि भगवा वस्त्रधारी लोग उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे और उन्होंने लाठियों से उनकी पिटाई की। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
आईआईटी बाबा ने पुलिस चौकी के बाहर क्यों धरना दिया?
आईआईटी बाबा ने अपने साथ हुई मारपीट के खिलाफ सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर धरना दिया, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया।
क्या पुलिस ने आईआईटी बाबा की शिकायत दर्ज की?
सेक्टर 126 थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह आश्वस्त हो गए हैं और आईआईटी बाबा ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई।
क्या आईआईटी बाबा की पिटाई के बाद मामला सुलझ गया?
पुलिस के समझाने के बाद आईआईटी बाबा ने धरना वापस ले लिया और शिकायत दर्ज नहीं करवाई, जिससे मामला फिलहाल सुलझा हुआ नजर आता है।