IIT Baba TV Debate News: लाइव टीबी डिबेट के दौरान आईआईटी बाबा के साथ मारपीट? अभय सिंह ने लगाया गंभीर आरोप

IIT Baba TV Debate News: 'लाइव टीबी डिबेट के दौरान आईआईटी बाबा के साथ मारपीट' अभय सिंह ने लगाया गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - March 1, 2025 / 09:46 AM IST,
    Updated On - March 1, 2025 / 10:11 AM IST

IIT Baba TV Debate News: लाइव टीबी डिबेट के दौरान आईआईटी बाबा के साथ मारपीट? अभय सिंह ने लगाया गंभीर आरोप / Image Source: ANI

HIGHLIGHTS
  • आईआईटी बाबा ने डिबेट कार्यक्रम में मारपीट का आरोप लगाया
  • भगवा वस्त्रधारी लोगों ने न्यूज़रूम में उनकी पिटाई की
  • पुलिस के समझाने पर आईआईटी बाबा ने अपना धरना वापस ले लिया

नोएडा: IIT Baba TV Debate News महाकुंभ में चर्चित हुए ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ ​​अभय सिंह ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार ‘डिबेट’ कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई।

Read More: Mahila Sub Inspector ka Video Viral: रौब के साथ ड्यूटी करने ​थाने पहुंची महिला सब इंस्पेक्टर, हो गई सस्पेंड, वीडियो देखकर एसपी ने लिया बड़ा एक्शन 

IIT Baba TV Debate News उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग न्यूज़रूम में आये, जिन्होंने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और लाठियों से उनकी पिटाई की।

Read More: Jos Buttler Resigns Captaincy: चैंपियन्स ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने छोड़ी कप्तानी, कहा- यह मेरे और टीम के लिए सही फैसला

‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया। सेक्टर 126 थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह आश्वस्त हो गए हैं और उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

Read More: Bhopal Drunk Girl Viral Video : VIP रोड पर नशे में धुत्त युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा

आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह ने किस घटना के बारे में शिकायत की है?

आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह ने नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार डिबेट कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट होने की शिकायत की है। उनके अनुसार, भगवा वस्त्रधारी कुछ लोग न्यूज़रूम में आए और लाठियों से उनकी पिटाई की।

आईआईटी बाबा ने किसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की?

आईआईटी बाबा ने आरोप लगाया कि भगवा वस्त्रधारी लोग उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे और उन्होंने लाठियों से उनकी पिटाई की। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

आईआईटी बाबा ने पुलिस चौकी के बाहर क्यों धरना दिया?

आईआईटी बाबा ने अपने साथ हुई मारपीट के खिलाफ सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर धरना दिया, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया।

क्या पुलिस ने आईआईटी बाबा की शिकायत दर्ज की?

सेक्टर 126 थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह आश्वस्त हो गए हैं और आईआईटी बाबा ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

क्या आईआईटी बाबा की पिटाई के बाद मामला सुलझ गया?

पुलिस के समझाने के बाद आईआईटी बाबा ने धरना वापस ले लिया और शिकायत दर्ज नहीं करवाई, जिससे मामला फिलहाल सुलझा हुआ नजर आता है।