नोएडा: सड़क हादसे में एक युवक की मौत

नोएडा: सड़क हादसे में एक युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 10:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नोएडा (उप्र) 11 मार्च (भाषा) जिले के दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार दोपहर मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराने पर एक युवक की मौत हो गई।

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को एक युवक मोटरसाइकिल से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से गुजर रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

इस बीच, बिसरख थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक निर्माणाधीन सोसायटी में पानी से भरे एक गड्ढे में गिरने के बाद एक बच्चा अचेत हो गया।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि सात वर्षीय मिथुन राय पानी से भरे गड्ढे में गिरकर अचेत हो गया था, उसे आनन-फानन में ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बृहस्पतिवार दोपहर को उसकी मौत हो गई।

भाषा सं निहारिका

निहारिका