नोएडा : प्रशिक्षु इंजीनियर ने दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

नोएडा : प्रशिक्षु इंजीनियर ने दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - February 16, 2023 / 12:56 AM IST,
    Updated On - February 16, 2023 / 12:56 AM IST

नोएडा, 15 फरवरी (भाषा) नोएडा के सेक्टर-126 स्थित एक कंपनी में कार्यरत प्रशिक्षु इंजीनियर ने दसवीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (जोन प्रथम) रजनीश वर्मा ने बताया कि एक कंपनी में प्रशिक्षु इंजीनियर क्षितिज इंगोले (22) ने इमारत की दसवीं मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में इंगोले को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक महाराष्ट्र का रहने वाला था।

एसीपी ने बताया कि मृतक के पास से एक ‘नोट’ मिला जो मराठी और अंग्रेजी में लिखा था। नोट में युवक यह कदम उठाने के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। युवक के परिजन को सूचित कर दिया गया है।

भाषा आशीष

आशीष