अजमेर उर्स में जाने वाले जायरीन के लिए नॉर्थ वेस्ट रेलवे ने शुरू की 6 स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी जानकारी

अजमेर उर्स में जाने वाले जायरीन के लिए नॉर्थ वेस्ट रेलवे ने शुरू की 6 स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी जानकारी

  •  
  • Publish Date - February 17, 2020 / 02:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

जयपुर। अजमेर में आयोजित होने वाले 808वें उर्स की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, उर्स के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पहले ही कमर कस ली है, देशभर के अलग अलग हिस्सों से अजमेर के लिए 6 स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन को हरी झंडी दे दी है। हर साल ख्वाजा के उर्स पर लाखों जायरीन देश और विदेश से अपनी मुरादें मांगने अजमेर ​जाते हैं।

ये भी पढ़ें :गर्दिश में कन्हैया कुमार के तारे, एक युवक ने​ फिर फेंका चप्पल, कहा- गोडसेवादी…

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने देश के उन हिस्सों का ज्यादा ख्याल रखा है, जहां से हर साल भारी तादाद में जायरीन अजमेर पहुंचते हैं। शुरुआती दौर में NWR ने 6 उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया और आगे धीरे धीरे इन स्पेशल रेल सेवाओं की संख्या को बढ़ाया जाएगा। गरीब नवाज का 808वां उर्स 19 या 20 फरवरी से शुरू होगा, यह उर्स 4 या 5 मार्च तक चलेगा।

ये भी पढ़ें : 160 शरणार्थी परिवारों ने बयां किया दर्द, कहा- पाकिस्तान में होता है…

दक्षिणी राज्य के बाद बिहार से भी हर साल जायरीनों का जत्था अजमेर पहुंचता है, लिहाजा वहां से भी स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है, फिलहाल 6 रेल सेवाओं का शेड्यूल आ चुका है और आने वाले समय में यात्री भार को देखते हुए कुछ और स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : लड़की पक्ष वालों ने ऐसा क्या मांग लिया दुल्हे से कि बौखला गए दुल्हा…

ये 6 स्पेशल ट्रेन सेवाएं होंगी संचालित

07125 हैदराबाद-अजमेर 27 फरवरी से शुरू
07129 काचीगुड़ा-अजमेर 27 फरवरी से शुरू
07227 नेल्लौर-अजमेर 27 फरवरी से शुरू

07641 नांदेड़-मदार 28 फरवरी से शुरू
05103 छपरा-अजमेर 26 फरवरी से शुरू
08421 पुरी-अजमेर 26 फरवरी से शुरू