Most Wanted Naxalite Encounter: पैसे की लालच ने किया इस खूंखार नक्सली का काम तमाम.. 70 से ज्यादा खूनी वारदात, 15 लाख रुपये का इनाम

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों और जवानों के बीच बीजापुर के गंगालूर इलाके में मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर निकलकर सामने आ रही है। हालांकि नक्सली के मारे जाने की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 02:58 PM IST

Most Wanted Naxalite Martin Kerketta Encounter || Image- IBC24 news File

HIGHLIGHTS
  • नक्सली मार्टिन केरकेट्टा की मुठभेड़ में मौत हुई।
  • मार्टिन पर 15 लाख रुपये का था इनाम।
  • छत्तीसगढ़ में भी नक्सलियों से मुठभेड़ जारी।

Most Wanted Naxalite Martin Kerketta Encounter: रांची: देशभर में इन दिनों प्रतिबंधित संगठन के माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी है। ज्यादा नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में इस अभियान को हर दिन बड़ी सफलताएं मिल रही है तो पड़ोसी रॉकी झारखण्ड में भी नक्सलियों को खिलाफ ऑपरेशन को तक कर दिया गया है।

READ MORE: Raipur Police Latets News: रायपुर पुलिस के आरक्षकों ने उड़ाए जुए से बरामद लाखों रुपये.. थाना प्रभारी लाइन हाजिर, तीन सस्पेंड

15 लाख रुपये का था इनाम

इसी कड़ी में सुरक्षाबलों ने दुर्दांत नक्सली मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। मार्टिन पर 70 से जयादा गंभीर वारदातों में शामिल रहने के आरोप थे। पुलिस ने उस पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुमला जिले में मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ में उसे मार गिराया।

इन इलाकों में थी नक्सली मार्टिन की दहशत

Most Wanted Naxalite Martin Kerketta Encounter: बता दें कि, मार्टिन पिछले दो दशकों से गुमला, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा और रांची जिले में दहशत का दूसरा नाम बन गया था। गुमला एसपी हरिश बिन जमा को इनपुट मिला था कि मार्टिन के साथ नक्सलियों का एक हथियारबंद दस्ता कामडारा थाना क्षेत्र के चंगाबाड़ी ऊपरटोली में एक कारोबारी से लेवी (रंगदारी) वसूली के लिए पहुंचा है।

छत्तीसगढ़ में भी एनकाउंटर, एक नक्सली ढेर

इसी तरह छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और दोनों ही तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की भी खबर निकलकर सामने आ रही है।

READ ALSO: Pendra News: ‘टीचर सर हमें गलत तरीके से छूते हैं”.. मासूम छात्राओं के साथ शिक्षक करता था अश्लील हरकत, पहुंचा सलाखों के पीछे

Most Wanted Naxalite Martin Kerketta Encounter: मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों और जवानों के बीच बीजापुर के गंगालूर इलाके में मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर निकलकर सामने आ रही है। हालांकि नक्सली के मारे जाने की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं है। वहीं जवानों और नक्सलियों के तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग की जा रही है। आधिकारिक बयान सामने आने के बाद पता चल पाएगा कि, इस मुठभेड़ में मक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है।