Reported By: Sharad Agrawal
,Pendra News/Image Source: IBC24
पेंड्रा: Pendra News: मरवाही विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंशीताल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पदस्थ शिक्षक विजय राय पर आदिवासी समुदाय की नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है।
Pendra News: इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्राओं ने बताया की शिक्षक के द्वारा उन्हें बैड टच किया जाता था, जिसकी शिकायत छात्राओं ने क्लास टीचर और हॉस्टल अधीक्षिका को की थी लेकिन शिकायत मिलने के बावजूद इनके द्वारा उच्च अधिकारियों को नही दी गयी। जिसके बाद छत्राओं ने परिजनों से इसकी शिकायत की। कई छात्राओं ने शिक्षक पर यौन दुर्व्यवहार की शिकायत की।
Pendra News: मरवाही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक विजय राय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में शिक्षक पर भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) 74, पोक्सो एक्ट 2012 की धारा 9(c) और अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 10 के तहत गंभीर आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है।
Pendra News: आरोपी शिक्षक पर नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप है जो शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली बात है। पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कर लिए हैं और अन्य छात्राओं से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि यदि और बच्चियां भी प्रभावित हुई हैं तो उन्हें न्याय दिलाया जा सके। इसके साथ ही मामले मे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही नजर आयी।