#SarkarOnIBC24: नया कैप्टन, नया फरमान! अब सिर्फ काम करने वालों को मिलेगा पद, जीतू पटवारी का बड़ा ऐलान

#SarkarOnIBC24: नया कैप्टन, नया फरमान! अब सिर्फ काम करने वालों को मिलेगा पद, जीतू पटवारी का बड़ा ऐलान, read

  •  
  • Publish Date - February 27, 2024 / 12:03 AM IST,
    Updated On - February 27, 2024 / 12:03 AM IST

नई दिल्ली: #SarkarOnIBC24 मध्यप्रदेश में जहां मिशन-29 के लिए फिल्डिंग लगानी शुरू हो गई है.. एक दिन पहले ग्वालियर और छतरपुर में बीजेपी के चुनावी के सबसे बड़े रणनीतिकार अमित शाह बीजेपी के लिए फिल्डिंग जमाई तो वहीं कांग्रेस के लिए उसके नए कप्तान जीतू पटवारी चुनाव के पहले फील्डिंग जमा रहे हैं। अपनी कार्यकारिणी में भरोसेमंद लोगों को शामिल कर बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं। चुनाव से पहले जीतू पटवारी ने ये साफ कर दिया है कि कांग्रेस में अब सिर्फ काम करने वालों को पद मिलेगा। जीतू की नयी टीम पर बीजेपी चुटकी ले रही है।

Read More: CG IAS Transfer: IAS अफसरों का तबादला, एक साथ आधा दर्जन अधिकारियों को किया गया इधर से उधर, आदेश जारी 

#SarkarOnIBC24 तो सुना आपने कांग्रेस के नए कैप्टन जीतू पटवारी को जिनका दो टूक कहना है उनकी टीम में उन्हीं नेताओ को पद मिलेगा। जो काम करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले जीतू पटवारी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में बदलाव करने जा रहे हैं। खबर है कि कांग्रेस दो दर्जन से ज्यादा जिलाध्यक्षों को बदल सकती है। हटाए जाने वाले ज्यादातर जिलाध्यक्ष कमलनाथ खेमे के हैं। इन्हें हटाने के लिए कांग्रेस इनकी पार्टी के आंदोलनों,अभियानों,कार्यक्रमों में दिलचस्पी नहीं लेना बता रही है।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024 : वायनाड नहीं बल्कि इस बार इन 2 सीटों से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी! सामने आई ये वजह..

दरअसल कमलनाथ एपिसोड के दौरान एमपी कांग्रेस की कार्यकारिणी को होल्ड कर दिया गया था। वजह बताई गयी थी कि अगर कमलनाथ अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ते हैं तो कार्यकारिणी भरभरा जाएगी। अब जीतू पटवारी ने एक बात और साफ कर दी है कि अब कांग्रेस में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जीतू ने इसके पीछे उन लोगों की तरफ इशारा किया है जिन्होंने कमलनाथ एपिसोड में जमकर बयानबाजी की थी। इधऱ बीजेपी का दावा है कि जीतू पटवारी को कार्यकारिणी बनाने में पसीने छूट जाएंगे।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024 : वायनाड नहीं बल्कि इस बार इन 2 सीटों से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी! सामने आई ये वजह..

कांग्रेस के एमपी प्रभारी जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कार्यकारिणी के लिए नाम तय कर लिए हैं। बस अब आलाकमान की मंजूरी का इंतजार है। खबर है कि राहुल गांधी की यात्रा के एमपी से रवाना होते ही कार्यकारिणी का ऐलान हो जाएगा। क्योंकि कांग्रेस कार्यकारिणी जारी कर पद न मिलने वालों की नाराज़गी राहुल की यात्रा के दौरान झेलना नहीं चाहती।