अब ट्रेनों में फिर से यात्रियों को मिलेगा खाना, कोरोना के मामले कम होने के बाद रेलवे ने लिया फैसला
Now passengers will get food again in trains, after corona cases are down
train
नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद से रेल सेवाओं को बहाल किया जा रहा है। रेल मंत्रालय ने ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटा दिया है। इसी बीच अब रेलवे ने एक और बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने ट्रेनों में पकाए गए भोजन की अनुमति देने का ऐलान किया है।
Read more : माता-पिता के सात फेरे का साक्षी बना बेटा, इस एक्ट्रेस की शादी में दिखा ये नजारा
बता दें कि कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते रेलवे ने ट्रेनों में भोजन बनाने की व्यवस्था बंद कर दी थी। कोरोना के मामले कम होने के बाद इसे एक बार फिर से शुरु कर दिया है।
Discontinued due to COVID-19 restrictions, railways to resume serving cooked food in trains: Railway Board
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2021

Facebook



