बड़ी खबर : अब अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, BSF और CRPF के कैंप तबाह..देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - July 28, 2021 / 07:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

cloud bursts near Amarnath

जम्मू। cloud bursts near Amarnath ; अमरनाथ गुफा के पास बुधवार को बादल फटने की सूचना मिली है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस घटना में बीएसएफ और सीआरपीएफ के कैंप को नुकसान हुआ है। हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बादल फटा उस समय कोई भी श्रद्धालु गुफा के अंदर मौजूद नहीं था।

ये भी पढ़ें: 17 साल की लड़की को मिली जींस पहनने की खौफनाक…

cloud bursts near Amarnath ; एक अधिकारी ने बताया कि इसमें किसी तरह का कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है और ना ही कोई घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले से ही गुफा के पास एसडीआरएफ की दो टीमें तैनात हैं और एक अतिरिक्त टीम को गांदरबल से रवाना कर दिया गया है। बता दें कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा स्थगित होने के चलते गुफा पर कोई यात्री मौजूद नहीं है। केवल श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी वहां तैनात हैं।

ये भी पढ़ें: टेक्सास में रसायनिक संयंत्र में रिसाव से दो की मौत,

बता दें कि इसके पहले किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना सुबह आयी थी, जिसमें आधा दर्जन लोगों की मौत हुई है।