Udhayanidhi Stalin Targets PM Modi : ‘अब हमें उन्हें ’28 पैसा पीएम’ कहना चाहिए’, उदयनिधि स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

Udhayanidhi Stalin Targets PM Modi : उदयनिधि स्टालिन ने आगे कहा कि इसके लिए पीएम मोदी को '28 पैसा पीएम' कहना चाहिए ।

  •  
  • Publish Date - March 24, 2024 / 02:24 PM IST,
    Updated On - March 24, 2024 / 02:24 PM IST

Udhayanidhi Stalin

नई दिल्ली : Udhayanidhi Stalin Targets PM Modi : सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयान देकर सुर्ख़ियों में आए तमिलनाडु के मंत्री और द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने इस बार पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है। राज्यों को फंड आवंटित करने में पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए जूनियर स्टालिन ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों को अधिक पैसा मिलता है। जबकि तमिलनाडु को सिर्फ एक रुपये में 28 पैसे मिले हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए पीएम मोदी को ’28 पैसा पीएम’ कहना चाहिए ।

यह भी पढ़ें : Attack on BJP Leader : भाजपा नेता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल 

अब हमें प्रधानमंत्री को ’28 पैसा पीएम’ कहना चाहिए

Udhayanidhi Stalin Targets PM Modi : रामनाथपुरम और थेनी में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और कहा, “अब हमें प्रधानमंत्री को ’28 पैसा पीएम’ कहना चाहिए।”

उदयनिधि स्टालिन ने भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र के खिलाफ अपना हमला जारी रखा और दावा किया कि वह तमिलनाडु में बच्चों के भविष्य को नष्ट करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति लेकर आई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने फंड के हस्तांतरण, विकास वाली परियोजनाओं और राज्य में एनईईटी पर प्रतिबंध लगाने के मामले में तमिलनाडु के साथ भेदभाव किया।

यह भी पढ़ें : Sheopur Lok Sabha Chunav : श्योपुर लोकसभा में बीजेपी को हराना इतना आसान नहीं! कांग्रेस को लगाना होगा ऐड़ी चोटी का जोर, देखें क्या कहता है राजनीतिक समीकरण 

स्टालिन ने पीएम मोदी पर लगाए आरोप

Udhayanidhi Stalin Targets PM Modi : स्टालिन ने प्रधानमंत्री पर यह भी आरोप लगाया कि जब चुनाव नजदीक थे तभी उन्होंने तमिलनाडु का दौरा किया। आपको बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं। यहां 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp