Women Will Sell Liquor: अब महिलाओं के हाथों में होंगी देसी और अंग्रेजी शराब दुकानों की कमान, मिले 18 हजार से भी ज्यादा आवेदन

Women Will Sell Liquor: अब महिलाओं के हाथों में होंगी देसी और अंग्रेजी शराब दुकानों की कमान, मिले 18 हजार से भी ज्यादा आवेदन

  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 08:41 PM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 08:43 PM IST

Women Will Sell Liquor/ Image Credit: Meta AI

HIGHLIGHTS
  • 110 शराब की दुकानें संभालेंगी महिलाआएं।
  • 500 देसी-विदेशी शराब दुकानों व एक भांग दुकान का आवंटन।
  • कलक्ट्रेट में ई-लॉटरी के माध्यम से आबंटन किया गया।
  • 145 करोड़ रुपये प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में आबकारी विभाग के खाते में जमा हुए थे।

नोएडा। Women Will Sell Liquor: आधुनिकता के इस दौर में वैसे तो महिलाओं को पुरूषों से कम नहीं समझा जाता है। लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं जो सिर्फ पुरुषों के लिए ही होते हैं। ग्रेटर नोएडा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़ने के बाद शायद ही किसी को यकीन होगा। दरअसल, कल यानी गुरुवार को जिले की 500 देसी और विदेशी शराब और एक भांग की दुकान का शाम चार बजे कलक्ट्रेट में ई-लॉटरी के माध्यम से आबंटन किया गया। जिसके तहत कहा गया कि, अब से 110 देसी व विदेशी शराब की दुकानों को महिलाएं संभालेंगी। मालूम हो कि ऐसा पहली बार होगा जब महिलाएं घर की भागदौड़ छोड़कर शराब दुकान की कमान संभालेंगी।

Read More: ‘India’s Got Latent’ case: पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया से की पूछताछ, माता-पिता के सेक्स पर टिप्पणी से मचा था बवाल

बता दें कि, बीते दिनों छह साल बाद शराब की दुकान के लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया है। जिसके तहत करीब 18,000 आवेदन मिले थे और करीब 145 करोड़ रुपये प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में आबकारी विभाग के खाते में जमा हुए थे।

Read More: Tomato Prices Fall: आहा टमाटर नहीं मजेदार… हजारों किसानों ने जंगल में फेंके टमाटर, उचित दाम नहीं मिलने से हुए परेशान

Women Will Sell Liquor: इसमें 239 दुकानों के लिए 11218, 27 मॉडल शॉप के लिए 689 आवेदन और एक भांग की दुकान के लिए 22 आवेदन समेत कुल 18229 आवेदन मिले थे। 19 फरवरी तक आवेदन लिए गए थे। इसके बाद आवेदनों के सत्यापन समेत अन्य प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें 234 देसी शराब दुकानों के लिए 6300 आवेदन मिले थे।