Tomato Prices Fall: आहा टमाटर नहीं मजेदार… हजारों किसानों ने जंगल में फेंके टमाटर, उचित दाम नहीं मिलने से हुए परेशान

Tomato Prices Fall: आहा टमाटर नहीं मजेदार... हजारों किसानों ने जंगल में फेंके टमाटर, उचित दाम नहीं मिलने से हुए परेशान

Tomato Prices Fall: आहा टमाटर नहीं मजेदार… हजारों किसानों ने जंगल में फेंके टमाटर, उचित दाम नहीं मिलने से हुए परेशान

Tomato Prices Fall/ Image Credit: IBC24

Modified Date: March 7, 2025 / 08:09 pm IST
Published Date: March 7, 2025 8:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टमाटर का रेट गिरने से परेशान है किसान
  • किसानों ने जंगल में फेंका टमाटर
  • किसानों को नहीं मिल रहा उचित दाम
  • सब्जी मंडी में टमाटर खरीदने को तैयार नहीं है व्यापारी

रामानुजगंज। Tomato Prices Fall:  रामानुजगंज के विजयनगर क्षेत्र में टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट से किसान परेशान हैं। हालाता ये हैं कि, उपज का उचित मूल्य न मिलने के कारण किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वहीं स्थानीय सब्जी मंडी में व्यापारियों की ओर से टमाटर की खरीद न किए जाने से किसानों को अपनी उपज फेंकनी पड़ रही है। उत्पादन में वृद्धि होने के बावजूद उन्हें लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है।

Read More: Holi in Aligarh Muslim University: क्या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मनाई जाएगी ‘होली?’.. BJP सांसद बोले, ‘मनाइये, जो मारपीट करेगा, उसको ऊपर पहुंचा देंगे’

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला रामानुजगंज के विजयनगर क्षेत्र का है। टमाटर की कीमतें गिरने और खरीदारों की कमी से हताश किसानों ने मजबूर होकर अपनी फसल जंगलों में फेंक दी। उनका कहना है कि जब बाजार में उनकी मेहनत की कीमत नहीं मिल रही तो फसल को सड़ने देने से बेहतर है उसे फेंक देना।

 ⁠

Read More: CG News: शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के इस जिले को नीति आयोग ने दिया 3 करोड़ रुपये का पुरस्कार, सीएम साय ने दी बधाई

Tomato Prices Fall:  वहीं किसानों ने सरकार से फसल की है कि उचित कीमत तय करने और बाजार में स्थिरता लाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्दी समाधान नहीं निकला, तो अगली फसल उगाने में भी दिक्कतें आ सकती हैं।


लेखक के बारे में