NSUI की DU छात्रसंघ में 4 साल बाद वापसी, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर जीत

NSUI की DU छात्रसंघ में 4 साल बाद वापसी, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर जीत

  •  
  • Publish Date - September 13, 2017 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI को बड़ी और प्रतीक्षित सफलता मिली है. NSUI के रॉकी तुसीद ने अध्यक्ष पद पर BJP की छात्र इकाई ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के रजत चौधरी को हराया है। उपाध्यक्ष पद पर भी NSUI को ही जीत मिली है, उसके उम्मीदवार कुणाल सहरावत ने ABVP उम्मीदवार पार्थ राणा को हराया। ABVP को ज्वाइंट सेकेट्ररी और सेकेट्ररी पद से संतोष करना पड़ा है। जनरल सेक्रेटरी के लिए एबीवीपी की उम्मीदवार महामेधा नागर का मुकाबला एनएसयूआई की उम्मीदवार मीनाक्षी मीना से था, जबकि सेक्रेटरी पोस्ट पर एबीवीपी के उम्मीदवार उमा शंकर ने एनएसयूआई के उम्मीदवार अविनाश यादव को हराया

4 साल बाद ये पहला मौका है, जब DUSU के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर NSUI ने जीत दर्ज की है। शुरुआती राउंड में ABVP ने चारों पदों पर बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन बाद में NSUI ने प्रेसीडेंट और वाइस पद पर बढ़त बनाई और जीत दर्ज की. पिछले साल एबीवीपी ने डूसू के सेंट्रल पैनल में 4 में से 3 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था. पिछले साल जॉइंट सेक्रटरी के पोस्ट पर NSUI के मोहित गरीड़ जीते थे। इस बार DUSU चुनाव में 44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जबकि पिछले साल 36.9 फीसदी वोट पड़े थे। DU के ऑफ कैंपस कॉलेज में कैंपस कॉलेज के मुकाबले ज्यादा मतदान हुआ

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव हमेशा से न सिर्फ छात्र संगठनों बल्कि राजनीतिक दलों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे हैं। मुख्य रूप से यहां ABVP और NSUI के बीच ही हर बार मुकाबला होता रहा है। इस चुनाव को लेकर दिलचस्पी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मतगणना शुरू होने के समय से ही #DUSUelection2017 #NSUI #ABVP हैशटैग ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगे थे, जो नतीजों की घोषणा के बाद भी काफी देर तक रहे।