गुरुग्राम, 26 दिसंबर (भाषा) नूंह जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर 10 सांपों को मारकर पेड़ से लटका दिया। वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने इसकी आलोचना करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृत सांपों को कब्जे में ले लिया गया है और वन्यजीव टीम को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, वह व्यक्ति अपने घर के पास एक कच्चे मकान से गोबर के उपले हटा रहा था, तभी सांप बाहर निकल आए।
उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति ने कथित तौर पर उन्हें मौके पर ही मार डाला और पुन्हाना-होडल सड़क पर एक पेड़ पर लटका दिया।
मृत सांपों की लंबाई लगभग एक फुट से लेकर सात फुट तक थी और उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत सांपों को अपने कब्जे में ले लिया।
वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने कहा कि वन्यजीवों को मारना तथा उन्हें सार्वजनिक रूप से लटकाना अपराध है और उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बिछोर के थाना प्रभारी (एसएचओ) जसवीर सिंह ने कहा, ‘वन्यजीव विभाग की टीम को सूचित कर दिया गया है। उनकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप