Nuh Violence: बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जल्द सामने आएगा नूंह हिंसा का सच

Nuh Violence : हरियाणा के नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को मेवात सीआईए पुलिस ने हिरासत में लिया है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक

  •  
  • Publish Date - August 15, 2023 / 06:30 PM IST,
    Updated On - August 15, 2023 / 06:30 PM IST

Nuh Violence

नई दिल्ली : Nuh Violence: हरियाणा के नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को मेवात सीआईए पुलिस ने हिरासत में लिया है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक बिट्टू को केवल पूछताछ के लिए उठाया गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं दिखाई है।

करीब दो सप्ताह पहले बिट्टू बजरंगी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में दावा किया था कि नूंह में शोभा यात्रा के उपद्रवियों ने साजिश के तहत दंगा किया। बिट्टू ने बताया कि उसे कई दिनों से सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी। उसे मेवात आने को लेकर धमकाया जा रहा था। इसलिए उसने वीडियो पोस्ट कर आने की बात कही थी। उसे नहीं पता था कि उपद्रवियों ने इस तरह की तैयारी कर रखी थी।

यह भी पढ़ें : कल का दिन चंद्रयान-3 के लिए बेहद नाजुक.. थमी रहेंगी वैज्ञानिकों की दिल की धड़कनें, जाने क्या होगा ऐसा..

बिट्टू बजरंगी ने कही ये बात

Nuh Violence: बिट्टू ने यह भी बताया था कि हमने वहां शांति से जलाभिषेक किया, हमारे साथ बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे थे। मेरे हाथ में कोई हथियार नहीं था। जिसके हाथ में हथियार होगा वो लाइसेंसी ही होगा। जब पहाड़ियों से फायरिंग होने लगी। तब हमारे लोगों ने हथियार निकाले। बहन बेटियों की रक्षा के लिए हवाई फायरिंग की गई थी, नाकि किसी को मारा था। बिट्टू ने कई लोगों के नाम का खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: एशियन गेम्स से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने नाम लिया वापस, जानें वजह 

कौन है बिट्टू बजरंगी

Nuh Violence: बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद का रहने वाला है। बिट्टू का असली नाम राजकुमार है। बिट्टू बजरंगी खुद को गोरक्षक बताता है। बिट्टू गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन का अध्यक्ष है। इस संगठन ने ब्रज मंडल यात्रा में आने की अपील वाले पोस्टर बांटे थे। बिट्टू बजरंगी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज है और आशंका है कि उसकी गिरफ्तारी भी सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें