Israel Hamas War
मुंबई : इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच दो दिनों सेर जारी युद्ध के बीच भारत के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। (Nusarat Bharuscha In Israel) दरअसल अभिनेत्री नुसरत भरुचा इस दौरान इजरायल में थी। लेकिन अब उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित भारत पहुंचा दिया गया है। नुसरत भरुचा के वापिस लौटने से इंडियन उनके परिजन और दोस्तों ने राहत की संसा ली है।
नुसरत विमान के जरिए भारत आई। वह मुंबई के सीएस हवाई अड्डे पर जैसी ही पहुंची मीडिया की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनसे सवाल पूछने की कोशिश की। लेकिन नुसरत ने किसी भी मीडिया कर्मी का कोई जवाब नहीं दिया और वह कार से अपने घर के लिए रवाना हो गई।
चोरो ने शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित लाखों के सामान लेकर फरार
मीडीया रिपोर्ट में बताया गया कि इजरायल में जारी जंग के दौरान नुसरत से संपर्क टूट गया था। हर कोई उनके लिए चिंतित था. फिर तमाम कोशिशों के बाद नुसरत से उनकी टीम संपर्क करने में कामयाब हुई। इसके तुरंत बाद उन्हें हवाई मार्ग से वापिस भारत भेजा गया। बताया गया है कि नुसरत एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए इजराइल पहुंची थी लेकिन इसी बीच दोनों देशो के बीच जोरदार जंग छिड़ गया।
#WATCH अभिनेत्री नुसरत भरूचा इजराइल से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं। https://t.co/Y0yJftAEuR pic.twitter.com/5goeFtUdfV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2023