Israel-Palestine Conflict : इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव के दौरान इजरायल में फंसी यह मशहूर अभिनेत्री.. हो रहा था चौतरफा हमला, और फिर..

Nusarat Bharuscha In Israel इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव के दौरान इजरायल में फंसी यह मशहूर अभिनेत्री, हो रहा था चौतरफा हमला, और फिर..

  •  
  • Publish Date - October 8, 2023 / 04:57 PM IST,
    Updated On - October 8, 2023 / 04:57 PM IST

Israel Hamas War

मुंबई : इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच दो दिनों सेर जारी युद्ध के बीच भारत के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। (Nusarat Bharuscha In Israel) दरअसल अभिनेत्री नुसरत भरुचा इस दौरान इजरायल में थी। लेकिन अब उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित भारत पहुंचा दिया गया है। नुसरत भरुचा के वापिस लौटने से इंडियन उनके परिजन और दोस्तों ने राहत की संसा ली है।

अब 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी है पार्टी की नजर, प्रियंका के दौरे के आखिर क्या हैं मायने

नुसरत विमान के जरिए भारत आई। वह मुंबई के सीएस हवाई अड्डे पर जैसी ही पहुंची मीडिया की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनसे सवाल पूछने की कोशिश की। लेकिन नुसरत ने किसी भी मीडिया कर्मी का कोई जवाब नहीं दिया और वह कार से अपने घर के लिए रवाना हो गई।

चोरो ने शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित लाखों के सामान लेकर फरार

मीडीया रिपोर्ट में बताया गया कि इजरायल में जारी जंग के दौरान नुसरत से संपर्क टूट गया था। हर कोई उनके लिए चिंतित था. फिर तमाम कोशिशों के बाद नुसरत से उनकी टीम संपर्क करने में कामयाब हुई। इसके तुरंत बाद उन्हें हवाई मार्ग से वापिस भारत भेजा गया। बताया गया है कि नुसरत एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए इजराइल पहुंची थी लेकिन इसी बीच दोनों देशो के बीच जोरदार जंग छिड़ गया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें