दो साल बाद विधानसभा के बजट सत्र में शामिल हुए यहां के मुख्यमंत्री, इस वजह से नहीं आते थे सदन, जानिए

दो साल बाद विधानसभा के बजट सत्र में शामिल हुए यहां के मुख्यमंत्री : Odisha CM Naveen Patnaik attends budget session after two years

दो साल बाद विधानसभा के बजट सत्र में शामिल हुए यहां के मुख्यमंत्री, इस वजह से नहीं आते थे सदन, जानिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: March 25, 2022 2:43 pm IST

भुवनेश्वर Odisha CM Naveen Patnaik ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक लगभग दो साल बाद यहां शुक्रवार को शुरू हुए ओडिशा विधानसभा के बजट सत्र में शामिल हुए। सत्र में शामिल होने से पहले पटनायक ने विधानसभा परिसर में बीजद विधायक दल की एक बैठक की अध्यक्षता की और सत्तापक्ष के सदस्यों को विपक्ष की तरफ से पेश की जाने वाली चुनौतियों का सामना करने के तरीके बताए।

Read more :  यूक्रेन से महज 50 किमी की दूर पर रहेंगे राष्ट्रपति बाइडन, कहीं हो न जाए आग में घी डालने जैसा असर 

Odisha CM Naveen Patnaik  विपक्ष ने पहले ही, चुनावी हिंसा में कथित वृद्धि और राज्य में कानून व्यवस्था की कथित बिगड़ती स्थिति के मुद्दे पर सरकार को घेरने की घोषणा की है। संसदीय कार्यमंत्री बी के अरुखा ने कहा, “सरकार, विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। पार्टी, ओडिशा के प्रति केंद्र सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये और आवश्यक वस्तुओं तथा ईंधन की कीमतों में वृद्धि जैसे मुद्दों को भी उठाएगी।”

 ⁠

Read more :  विधायकों को मुफ्त में नहीं दिए जाएंगे घर..जमीन की कीमत, निर्माण लागत सहित वसूले जाएंगे 70 लाख

पटनायक कोविड-19 महामारी के दौरान डिजिटल माध्यम से आधिकारिक बैठकों और विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो रहे थे लेकिन विपक्ष का आरोप था कि वह सदन की बैठकों में उपस्थित नहीं होते। कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा ने आरोप लगाया था कि पटनायक कलिंग स्टेडियम में खेल संबंधित आयोजनों में जाते थे और विधानसभा के बाहर सड़क पर टहलते थे लेकिन सदन में नहीं आते थे।

Read more :  भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक? इन 7 राज्यों में मिले मरीज, चीन सहित कई देशों में मचा रहा तबाही 

मुख्यमंत्री पर यह भी आरोप लगाया गया कि वह पंचायत चुनाव से पहले ‘बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना’ स्मार्ट कार्ड शुरू करने के उद्देश्य से विभिन्न जिलों में गए लेकिन लोकसेवा भवन में उपस्थित नहीं हुए। दिसंबर में सत्तारूढ़ दल की इस बात को लेकर भी आलोचना की गई कि पटनायक ने यहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एक सरकारी रेस्तरां का उद्घाटन किया लेकिन सदन में नहीं आए।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।