ओडिशा ने आवश्यक सेवाओं को रात्रिकालीन कर्फ्यू से छूट दी

ओडिशा ने आवश्यक सेवाओं को रात्रिकालीन कर्फ्यू से छूट दी

  •  
  • Publish Date - December 31, 2021 / 05:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

भुवनेश्वर, 31 दिसंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को रात्रिकालीन कर्फ्यू आदेश में संशोधन किया और स्वास्थ्य, सफाई तथा मीडिया सहित अन्य आवश्यक सेवाओं को छूट दी।

राज्य सरकार ने अपने शुरूआती आदेश में कहा था कि सभी शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।

हालांकि, आदेश में किये गये ताजा संशोधन में सरकार ने कहा है कि ये पाबंदियां पुलिस, राज्य और जिला प्रशासन, ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, एंबुलेंस सेवाओं, आपात स्वास्थ्य कर्मियों, दमकल सेवा, दूरसंचार, जलापूर्ति, रेलवे, हवाई अड्डों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर लागू नहीं होंगी।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप