बालासोर, 27 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले के एक होटल में एक युवक रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मयूरभंज जिले के आकाश महंत (23) के रूप में की गयी है। आकाश ने बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे एक पुरुष और एक महिला के साथ होटल में चेक-इन किया था।
उन्होंने होटल के रिसेप्शनिस्ट को बताया था कि वे नौकरी के साक्षात्कार के लिए बालासोर आए हैं।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे, होटल के एक कर्मचारी ने कमरे का दरवाजा थोड़ा खुला पाया और आकाश बिस्तर पर बेहोश पड़ा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि आकाश के साथ होटल में आया व्यक्ति और उसके साथ मौजूद महिला लापता हो गए हैं।
सहदेवखुंटा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक बिरंची साहू ने बताया कि आकाश की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।’’
पुलिस ने बताया कि कमरे में शराब की बोतलें मिलीं और आकाश के चेहरे पर खून भी देखा गया।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव