ओडिशा पुलिस ने पुरी रथ यात्रा से पहले पर्यटकों को फर्जी होटल वेबसाइटों के प्रति आगाह किया

ओडिशा पुलिस ने पुरी रथ यात्रा से पहले पर्यटकों को फर्जी होटल वेबसाइटों के प्रति आगाह किया

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 08:48 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 08:48 PM IST

भुवनेश्वर, 25 जून (भाषा) ओडिशा के पुरी में वार्षिक रथ यात्रा से पहले राज्य पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​ने बुधवार को पर्यटकों को फर्जी होटल वेबसाइटों को लेकर आगाह किया।

पुलिस ने कहा कि उसने 11 ऐसी वेबसाइटों को हटा दिया है, क्योंकि ओडिशा में विशेषकर पुरी, भुवनेश्वर और कटक जैसे स्थानों में होटल बुकिंग से संबंधित फर्जीवाड़ा के मामले बढ़ रहे हैं।

आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने एक बयान में कहा कि धोखेबाज नकली वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज बनाते हैं जो वास्तविक लगते हैं और लोगों को सस्ती दरों, तत्काल सौदों और गारंटीकृत होटल बुकिंग की पेशकश करते हैं।

सीआईडी ​​ने कहा कि फर्जी वेबसाइटें पूरा भुगतान मांगती हैं और पर्यटकों को लुभाने के लिए फर्जी ग्राहक सेवा फोन नंबर और रसीद का इस्तेमाल करती हैं।

सीआईडी ने कहा, ‘‘ इनमें से कई फर्जी वेबसाइट ऑनलाइन सबसे ऊपर दिखाई देती हैं, जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है और पीड़ितों को अक्सर गंतव्य तक पहुंचने के बाद ही धोखाधड़ी का एहसास होता है।’’

पुलिस को साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 के जरिए ऐसी 317 शिकायतें मिली हैं।

ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सीआईडी के ​​अधिकारियों ने तुरंत 11 फर्जी होटल बुकिंग वेबसाइटों को हटा दिया।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव