विश्व कप स्टेडियम में वरिष्ठ नेता से दुर्व्यवहार! 7 बार के​ कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया

ओडिशा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने महिला विश्व कप स्टेडियम में दुर्व्यवहार का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 01:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

tiger in MANIT campus

Congress MLA Suresh Routre alleged to misbehaved: भुवनेश्वर, 12 अक्टूबर।  कांग्रेस के विधायक सुरेश राउत्रे ने आरोप लगाया कि जब वह फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का पहला मैच देखने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम गए तो सुरक्षा कर्मियों ने उनसे दुर्व्यवहार किया। छह बार के विधायक राउत्रे ने इस घटना के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जिम्मेदार बताया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

राउत्रे (77) ने कहा कि वह खुर्द जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, इसलिए उन्हें एक पास उपलब्ध कराया गया था, जिसे दिखाने के बावजूद विदेशी सुरक्षा कर्मी ने उनसे दुर्व्यवहार किया।

read more:  Transfers in Panchayat and Rural Development: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बड़ी संख्या में तबादले, चपरासी से लेकर इंजीनियर तक बदले गए

उन्होंने कहा, “मुझे बहुत पीड़ा हुई। क्या यह मेरा राज्य नहीं है। मैंने भी उन्हें अपनी ताकत दिखा दी होती। मैंने कोई शोर-शराबा नहीं किया क्योंकि मेरे राज्य और मेरे शहर में यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।”

Congress MLA Suresh Routre alleged to misbehaved: राउत्रे ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “आप तो राजा की तरह स्टेडियम में दाखिल हो गए जबकि हमें महज एक पास थमा दिया गया।”

read more:  Transfer of education department chhattisgarh: शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, प्यून, व्याख्याता, प्रिंसिपल से लेकर जिलाअधिकारी तक बदले गए, देखें पूरी लिस्ट