ओडिशा सतर्कता विभाग ने निलंबित आईएएस अधिकारी के त्रिपुरा और हिमाचल स्थित ठिकानों की तलाशी ली

ओडिशा सतर्कता विभाग ने निलंबित आईएएस अधिकारी के त्रिपुरा और हिमाचल स्थित ठिकानों की तलाशी ली

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 04:54 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 04:54 PM IST

भुवनेश्वर, 18 जून (भाषा)ओडिशा के सतर्कता विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के निलंबित अधिकारी धीमान चकमा के त्रिपुरा स्थित आवास और हिमाचल प्रदेश स्थित उनके रिश्तेदारों के घरों पर बुधवार को छापे मारे। विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी।

चकमा को ओडिशा पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 9 जून को ओडिशा के कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ में एक व्यापारी से 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

इसके बाद, अधिकारियों ने धर्मगढ़ स्थित उनके सरकारी आवास की तलाशी ली जहां से 47 लाख रुपये बरामद हुए।

विभाग ने कहा, ‘‘भवानीपटना में सतर्कता विभाग के मामलों के विशेष न्यायाधीश द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर टीम उत्तरी त्रिपुरा के कंचनपुर स्थित चकमा के घर और हिमाचल प्रदेश में उसके ससुराल वालों के घर में तलाशी ले रही है।’’

अधिकारियों ने बताया कि बैंक जमा, वित्तीय निवेश और अन्य सामग्रियों से संबंधित प्रासंगिक दस्तावेज की जांच की जा रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि चल और अचल संपत्तियों के विवरण की आय से अधिक संपत्ति (डीए) के नजरिए से भी जांच की जा रही है।

ओडिशा कैडर के 2021 बैच के आईएएस अधिकारी चकमा गिरफ्तारी से पहले तक कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ में उप जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे और उन्हें कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था।

चकमा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच के लिए ओडिशा सतर्कता विभाग की तीन टीम को चकमा से जुड़े ठिकानों पर तलाशी लेने के लिए त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश भेजा गया है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश