ओडिशा-पश्चिम बंगाल पुलिस ने 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की

ओडिशा-पश्चिम बंगाल पुलिस ने 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की

  •  
  • Publish Date - November 30, 2021 / 04:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

भुवनेश्वर, 30 नवंबर (भाषा) ओडिशा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ईकाई की मदद से मुर्शिदाबाद जिले में एक कथित मादक पदार्थ तस्कर के घर से 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 390 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है।

एसटीएफ ने एक बयान में बताया कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोमवार को मुर्शिदाबाद के लालगोला में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर के रूप में पहचाने गए इस्माइल एसके के घर संयुक्त तौर पर छापेमारी की और मादक पदार्थ से संबंधित कानून एनडीपीए अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। यह इलाका चमकपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आता है।

बयान में बताया गया कि छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ तस्कर घर से भागने में सफल रहा। हालांकि, घर की तलाशी के दौरान 390 ग्राम ब्राउन शुगर और अन्य आपत्तिजनक चीजें शयनकक्ष से बरामद हुईं और जब्त कर ली गईं।

भाषा स्नेहा नरेश

नरेश