ओडिशा: होटल में दोस्त की हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार

ओडिशा: होटल में दोस्त की हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 10:08 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 10:08 PM IST

बालासोर (ओडिशा) 29 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के बालासोर शहर में होटल के कमरे में चार दिन पहले अपने दोस्त की हत्या के आरोप में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि होटल के कमरे में शराब पीने के बाद झगड़ा होने पर महिला और उसके प्रेमी ने 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी और फरार हो गए।

मृतक की पहचान आकाश मोहंता के रूप में हुई। मामले में रामचंद्र सिंह (22) और जेमामणि सिंह (27) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आकाश और उसका दोस्त रामचंद्र मयूरभंज जिले के बडजंबानी गांव से मोटरसाइकिल पर निकले और रास्ते में बेतनाटी से जेमामणि को अपने साथ ले लिया। 25 दिसंबर को वे सभी बालासोर शहर के एक होटल में ठहरे।

रामचंद्र और जेमामणि द्वारा होटल में जमा किए गए आधार कार्ड फर्जी थे, जबकि आकाश का आधार कार्ड असली था।

तीनों व्यक्ति विवाहित थे और दो बच्चों की मां जेमामणि अपने पति से अलग रह रही थी। जांच में पता चला कि आकाश और रामचंद्र ने 25 दिसंबर की रात को होटल के कमरे में शराब का सेवन किया था। हालांकि, विवाद तब हुआ जब आकाश ने जेमामणि से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की, जिसका उसके प्रेमी ने विरोध किया, जिसके कारण झगड़ा हुआ।

पुलिस ने कहा, “रामचंद्र और जेमामणि ने आकाश की गला दबाकर हत्या कर दी। आकाश मोहंता का शव होटल के कमरे में छोड़कर वे फरार हो गए थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

बालासोर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) निर्मला गोचायत ने बताया कि राम चंद्र और जेमामणि को क्रमशः मयूरभंज और जाजपुर से पकड़ा गया।

भाषा आशीष माधव

माधव