Old Vehicle Policy Delhi Latest News: दिल्ली की सड़कों पर फिर से दौड़ेंगी 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां, सरकार ने वापस लिया फैसला

Old Vehicle Policy Delhi Latest News: दिल्ली की सड़कों पर फिर से दौड़ेंगी 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां, सरकार ने वापस लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 12:49 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 12:49 PM IST

Old Vehicle Policy Delhi Latest News: दिल्ली की सड़कों पर फिर से दौड़ेंगी 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां / Image Source: X

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली सरकार ने नो फ्यूल पॉलिसी को वापस लिया
  • अब ईंधन भरवाने की कोई रोक नहीं
  • जन असंतोष को देखते हुए यह फैसला बदला

नई दिल्ली: Old Vehicle Policy Delhi Latest News राजधानी दिल्ली के कार वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली सरकार ने नो फ्यूल पॉलिसी को वापस ले लिया है। यानि अब 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल गाड़ियां फिर से सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देंगी। बता दें कि पुरानी कार पर बैन लगाए जाने के बाद दिल्ली सरकार का जमकर विरोध हुआ था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। वहीं, कई लोगों ने अपनी लाखों रुपए की कार सस्ते दर पर बेंच दी थी।

Read More: Paras Defence Share Price: आज निवेशकों को मालामाल बनाएगा इस डिफेंस कंपनी का शेयर, एक ही दिन में लाखों कमाने का आया मौका 

Old Vehicle Policy Delhi Latest News इससे पहले दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को पत्र लिखकर कहा था कि तकनीकी चुनौतियों और जटिल प्रणालियों के कारण तय मियाद पूरी कर चुके वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध लगाना व्यवहारिक नहीं है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बृहस्पतिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस कदम से लोगों में असंतोष है और सरकार उनके साथ खड़ी है।

सिरसा ने कहा कि सरकार ने सुझाव दिया है कि यह प्रतिबंध पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने तय मियाद पूरी कर चुके वाहनों के लिए ‘कड़े मानदंड’ तय करने के कारण पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप)सरकार की आलोचना की।

Read More: Raksha Bandhan 2025: 8 या 9 अगस्त… इस साल कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार ? जानिए क्या है सही तारीख और शुभ मुहूर्त 

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने एक जुलाई से तय मियाद पूरी कर चुके वाहनों के लिए पेट्रोल पंप से ईंधन भराने पर रोक लगा दिया था। सरकार के मुताबिक 10 वर्ष या उससे अधिक पुराने डीजल वाहन और 15 वर्ष या उससे अधिक पुराने पेट्रोल वाहन इस आदेश की जद में आएंगे। अदालत के आदेश के अनुसार सड़कों पर इन वाहनों को चलने की अनुमति नहीं है। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस प्रतिबंध लागू होने के बाद ईंधन भरने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचने वाले ऐसे वाहनों को जब्त कर रही है।

क्या अब दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां चला सकते हैं?

जी हां, दिल्ली सरकार द्वारा नो फ्यूल पॉलिसी वापस लेने के बाद 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को सड़कों पर चलने की अनुमति मिल गई है।

क्या 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां दिल्ली में वैध हैं?

हाँ, अब 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर बैन हटा दिया गया है और वे फिर से दिल्ली की सड़कों पर चल सकेंगी।

क्या नो फ्यूल पॉलिसी दिल्ली एनसीआर में लागू है?

फिलहाल यह फैसला सिर्फ दिल्ली सरकार ने वापस लिया है, लेकिन उन्होंने NCR में भी इसे लागू करने का सुझाव दिया है।

नो फ्यूल पॉलिसी क्यों हटाई गई?

सरकार के अनुसार तकनीकी चुनौतियां और लोगों में असंतोष इसकी मुख्य वजह रहे। साथ ही, सिस्टम को लागू करना व्यवहारिक नहीं था।

पुरानी गाड़ियों पर पेट्रोल पंप पर रोक कब से हटाई गई?

1 जुलाई से लागू पाबंदी अब रद्द कर दी गई है, यानी तुरंत प्रभाव से पेट्रोल और डीजल भरवाना संभव है।