आईएएस,आईपीएस अधिकारियों के तबादले की शक्तियों को लेकर उमर ने साधा केंद्र पर निशाना

आईएएस,आईपीएस अधिकारियों के तबादले की शक्तियों को लेकर उमर ने साधा केंद्र पर निशाना

  •  
  • Publish Date - January 20, 2022 / 05:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

श्रीनगर, 20 जनवरी (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के तबादले के संबंध में केंद्र सरकार का निर्णय देश के संघीय ढांचे के ताबूत में ”एक और कील” ठोकने के समान होगा।

अब्दुल्ला मीडिया में आई उन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिनमें कहा गया है कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों की मंजूरी लेने की आवश्यकता को खत्म करते हुए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के माध्यम से आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित करने की शक्तियां हासिल करने की योजना बना रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, ”यह भारत के संघीय ढांचे के ताबूत में एक और कील होगी। मान लीजिये कि यदि मोदी मुख्यमंत्री हों और प्रधानमंत्री उनके डीजी या सीएस को हटा दें तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी? जम्मू-कश्मीर ने 2019 में ही नियुक्ति की अपनी सभी शक्तियां खो दी थीं, और अब ऐसा लग रहा है कि भारत के बाकी राज्यों के साथ भी ऐसा ही होने वाला है।”

भाषा

जोहेब सुभाष

सुभाष