केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका पर कांग्रेस के ‘‘दोमुंहेपन’’ पर उमर ने सवाल उठाया

केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका पर कांग्रेस के ‘‘दोमुंहेपन’’ पर उमर ने सवाल उठाया

  •  
  • Publish Date - August 21, 2022 / 10:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

श्रीनगर, 21 अगस्त (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को सीबीआई, ईडी और एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका पर कांग्रेस के ‘दोमुंहेपन’ पर सवाल उठाया।

दिल्ली के आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के बाद कांग्रेस ने उनसे त्यागपत्र देने की मांग की है, अब्दुल्ला का बयान इसी आलोक में आया है ।

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘यह कैसे काम करता है । सीबीआई/ईडी/एनआईए आदि जब कांग्रेस नेताओं के पीछे लगती है, तो इन संगठनों को भाजपा का एजेंट करार दिया जाता है और जब आम आदमी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाया जाता है तो अचानक इन संगठनों की विश्वसनीयता बहाल हो जाती है। एक ही समय में एजेंसी विश्वसनीय और अविश्वसनीय कैसे हो सकती है।’’

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप