तेजी से बढ़ रहा Omicron, कई देशों में लगा प्रतिबंध, अब भारत में क्या?

कई देशों ने अब पाबंदियां लगानी शुरू कर दिया है। नीदरलैंड की सरकार ने 14 जनवरी तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।

  •  
  • Publish Date - December 21, 2021 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

Omicron cases 2021 hindi : नई दिल्ली। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते कई देशों ने अब पाबंदियां लगानी शुरू कर दिया है। नीदरलैंड की सरकार ने 14 जनवरी तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इसके अलावा कई ऐसे देश हैं जहां क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन पर ब्रेक लगा दिए हैं। ऐसे में अब सवाल उठता है कि बढ़ते मामलों के बीच अब भारत में भी किस तरह की पाबंदियां लगाएगी।

यह भी पढ़ें:  Luka chuppi 2 की शूटिंग के लिए एक्टर विक्की कौशल पहुंचे इंदौर, सीख रहे इंदौरी भाषा और रहन-सहन

यहां लगा प्रतिबंध

नीदरलैंड ने 14 जनवरी तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। वहां अब स्कूल, कॉलेज, म्यूज़ियम, पब, डिस्कोथेक और रेस्टोरेंट्स पूरी तरह बंद रहेंगे। वहीं, अमेरिका और ब्रिटेन की सरकारें क्रिसमस और नए साल पर भीड़ को देखते हुए आंशिक लॉकडाउन या प्रतिबंध लगा सकती हैं।

ब्रिटेन में फिलहाल नाइट क्लब और पार्टियों में जाने से पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। इजरायल ने आज से अमेरिका, कनाडा और जर्मनी सहित 10 देशों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालकर यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन, उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

फ्रांस की बात करें तो यहां की सरकार ने क्रिसमस और नये साल पर आतिशबाजी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है ताकि लोग इकट्ठे ना हो सकें। इसके अलावा आयरलैंड ने पब और बार में रात 8 बजे के बाद एंट्री बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें:  पानी और गैस की तर्ज पर नागरिकों को लेना होगा सीवरेज का कनेक्शन, निगम ने जारी किया निर्देश

भारत में ओमिक्रॉन के मामलों की बात करें तो यहां केस बढ़कर 161 हो चुके हैं। वहीं ओमिक्रॉन की संक्रमण दर को देखते हुए भारत को भी जल्द बड़ा फैसला लेना होगा। बताते चले कि विशेषज्ञों ने ओमिक्रॉन को कोरोना की तीसरी का कारण बता चुके हैं। वहीं जनवरी में केस बढ़ने की आशंका जताई हैं।

राज्यों में सामने केस
महाराष्ट्र- 54, दिल्ली-32, तेलंगाना- 20, राजस्थान-17, गुजरात- 13, केरल-11, कर्नाटक-8, उत्तर प्रदेश में 2 और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का एक- एक मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें:  पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर SC की रोक के बाद सीए​म शिवराज ने महाधिवक्ता और विधि विभाग के प्रमुख सचिव के साथ की बैठक