Luka chuppi 2 की शूटिंग के लिए एक्टर विक्की कौशल पहुंचे इंदौर, सीख रहे इंदौरी भाषा और रहन-सहन
Luka chuppi 2 की शूटिंग के लिए एक्टर विक्की कौशल पहुंचे इंदौर! Actor Vicky Kaushal Reach Indore for Shoot Luka chuppi 2
इंदौर: Actor Vicky Kaushal Reach Indore एक्टर विक्की कौशल फिल्म की शूटिंग को लेकर इंदौर पहुंचे, एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में विक्की को देखने उनके फैंस पहुंचे। एयरपोर्ट पर विक्की ने कार में बैठे हुए फेन्स के साथ सेल्फी भी ली और एयरपोर्ट से सीधे होटल रवाना हो गए।
Read More: बिजली के बिल का फिर से लगेगा जनता को झटका, इतने बढ़ सकते हैं प्रति यूनिट दाम
Actor Vicky Kaushal Reach Indore बता दें कि मिनी मुंबई में एक महीने तक फिल्म लुकाछिपी 2 की शूटिंग होनी है। फिल्म की शूटिंग शहर के अन्नपूर्णा चौपाटी, क्रिश्चियन कॉलेज, गायत्री नगर, बड़ा रावला सराफा, राजवाड़ा पर होगी। शूटिंग के लिए रविवार को एक्ट्रेस सारा अली खान भी पहुंची थीं। दोनों ही फिल्म स्टार फिल्म के लिए इंदौरी भाषा और रहन-सहन भी सीख रहे हैं।

Facebook



