जिस दिन किसान नेता चाहें, आंदोलन का समाधान उसी दिन निकल आएगा- कृषि मंत्री तोमर

जिस दिन किसान नेता चाहें, आंदोलन का समाधान उसी दिन निकल आएगा- कृषि मंत्री तोमर

  •  
  • Publish Date - March 27, 2021 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

ग्वालियर (मप्र), 27 मार्च (भाषा) केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर करीब चार माह से चल रहे आंदोलन के बीच केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा कि कृषि आंदोलन के नेता जिस दिन चाहेंगे कि रास्ता निकालना है, उसी दिन समाधान हो जाएगा।  

पढ़ें- 1 अप्रैल से हवाई सफर होगा महंगा, प्रति यात्री किराया में हुआ इजाफा, जानें कितना देना होगा अतिरिक्त चार्ज 

एक सवाल के जवाब में तोमर ने ग्वालियर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘चार महीने से आंदोलन कर रहे किसान नेता जिस दिन चाहेंगे कि रास्ता निकालना है, उसी दिन समाधान हो जाएगा और सरकार भी रास्ता निकाल लेगी।’’   उन्होंने कहा, ‘‘सरकार बातचीत के लिए तैयार है और समाधान चाहती है। ’’

पढ़ें- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी रात 9 से सुबह 6 ब…

जब उनसे पूछा गया कि असम और बंगाल में भाजपा की स्थिति कैसी है, तो तोमर ने कहा, ‘‘मैं असम में ही चुनाव प्रचार करने गया था और वहीं से सीधे ग्वालियर आ रहा हूं। आज असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान हो रहा है।’’   

पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुबह 6 से रात 9 बजे तक खुलेंगे दुकानें, …

उन्होंने आगे कहा, ‘‘असम में तो भाजपा की सरकार पहले से ही थी और वहां पर सरकार ने अच्छा काम किया। लंबे समय के बाद असम के लोगों को इसका अहसास भी हुआ और वहां के लोगों ने भाजपा सरकार में शांति, सुरक्षा और विकास को देखा। इसलिए फिर से वहां भाजपा सरकार आएगी। पश्चिम बंगाल में तो वहां की राज्य सरकार के संरक्षण में अराजकता का माहौल लोग देख रहे हैं और वहां भी भाजपा बहुत अच्छी स्थिति में है।’’