1 अप्रैल से हवाई सफर होगा महंगा, प्रति यात्री किराया में हुआ इजाफा, जानें कितना देना होगा अतिरिक्त चार्ज | Air travel will be expensive from April 1, Increased per passenger fare

1 अप्रैल से हवाई सफर होगा महंगा, प्रति यात्री किराया में हुआ इजाफा, जानें कितना देना होगा अतिरिक्त चार्ज

1 अप्रैल से हवाई सफर होगा महंगा, प्रति यात्री किराया में हुआ इजाफा, जानें कितना देना होगा अतिरिक्त चार्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : March 31, 2021/5:44 am IST

रायपुर। रायपुर से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब और ढिली करनी होगी। दरअसल एक अप्रैल से रायपुर एयरपोर्ट पर यूजर डेव्हलपमेंट फीस लागू हो रही है, जो कि फिलहाल 500 रुपए प्रति यात्री फिक्स की गई है। 

Read More News: 10 दिनों के स्वैच्छिक लॉकडाउन का निर्णय, लगातार मौतों से दहशत में ग्रामीण, हर व्यक्ति के स्वास्थ्य जांच की मांग

मतलब एक अप्रैल से जो भी टिकट बुक होगी। रायपुर से जाने के लिए उस पर यात्रियों को 500 रुपए UDF देना होगा। इसके अलावा एविएशन सिक्यूरीटी फी भी 150 रुपए बढाकर 200 रुपए कर दिया गया है। मतलब यात्रियों को कुल मिलाकर 550 रुपए अतिरिक्त देना होगा।

एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि आज आधी रात से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। यानी 12 बजे के बाद से जो भी टिकटे बुक की जाएगी। उन यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। जारी शेड्यूल के अनुसार एयरपोर्ट पर प्रति पैसेंजर 550 रु फीस लगेगी।

Read More News:  होम आइसोलेशन में रहने वालों को खुद लेनी होगी दवाई, मध्यप्रदेश में आज 2173 नए कोरोना केस, 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत

यूजर डेवलपमेंट के तहत यह फीस ली जाएगी। एविएशन सिक्योरिटी फीस भी 150 रु से बढ़कर 200 रु किए गए हैं। 1 अप्रैल से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।

Read More News: छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू? राजधानी का आदर्श नगर बना नया हॉटस्पॉट, 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत, 3108 नए मरी​ज मिले

इसके अलावा विमान की लैंडिंग फी भी 45 प्रतिशत बढ़ा दि गई है। मतलब अब हर विमान की लैडिंग पर एयरलाईंस को 10000 रुपए के बदले 14500 रुपए देना होगा। ट्रैवल एजेंट कीर्ति व्यास के मुताबिक रायपुर एयरपोर्ट में 500 रुपए यूजर डेव्हलमेंट फी बहुत ज्यादा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को चाहिए की वे इस बार को सुनिश्ति करे की अगर 500 रुपए लिया जा रहा है, तो उस हिसाब से सुविधा भी उपलब्ध कराए।

Read More News: प्रेमी जोड़ा ने थाने में रचाई शादी, मारपीट और मामला दर्ज होने के बाद आखिरकार राजी हुए दोनों के परिजन