गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोग दिल्ली विधानसभा की सैर कर सकेंगे

Ads

गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोग दिल्ली विधानसभा की सैर कर सकेंगे

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 04:36 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 04:36 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 25 और 26 जनवरी की शाम को दिल्ली विधानसभा परिसर लोगों के लिए खुला रहेगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विधानसभा परिसर शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा और इस दौरान लोग 115 साल पुरानी इमारत व परिसर के भीतर स्थित प्रमुख विरासत स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।

बयान के मुताबिक, गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत, दोनों दिन एक प्रसिद्ध बैंड देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देगा। इसमें कहा गया है कि साहित्य कला अकादमी की तरफ से भी जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी और शाम को विधानसभा भवन तिरंगे की रोशनी से जगमगाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने दिल्लीवासियों को विधानसभा आने और देशभक्ति की सच्ची भावना से गणतंत्र दिवस मनाने के लिए आमंत्रित किया है।

बयान के अनुसार, इस यात्रा के लिए पहले से पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। इसमें कहा गया है कि परिसर में शाम पांच बजे से वैध पहचान पत्र दिखाने पर सुरक्षा जांच के बाद आगंतुकों को प्रवेश दिया जाएगा।

भाषा आशीष पारुल

पारुल