Waqf Amendment Act: एक बार फिर टली वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अगले हफ्ते होगी अगली सुनवाई
Waqf Amendment Act: एक बार फिर टली वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अगले हफ्ते होगी अगली सुनवाई
Bihar Voter List Revision/ Image Credit: IBC24 File
- सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुनवाई को 15 मई तक टाला।
- सीजेआई खन्ना ने रिटायरमेंट से पहले मामले पर अंतिम आदेश सुरक्षित न रखने का निर्णय लिया।
- अब यह मामला जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता में सुना जाएगा।
नई दिल्ली: Waqf Amendment Act सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई को अगले हफ्ते तक टाल दिया है। सोमवार को इस मामले पर सुनवाई शुरू होने वाली थी, लेकिन सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से यह आग्रह किया कि इसे अगले बुधवार तक स्थगित किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बात मानी और अब यह मामला गुरुवार, 15 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
Waqf Amendment Act इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ कर रही है। हालांकि, सोमवार को जब सुनवाई शुरू हुई, तो सीजेआई खन्ना ने कहा कि उन्होंने सरकार और याचिकाओं में दायर सभी दलीलें पढ़ ली हैं। अदालत का कहना था कि इस मुद्दे पर कुछ आंकड़े और रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल उठाए गए हैं।
चूंकि सीजेआई खन्ना का रिटायरमेंट नजदीक है, उन्होंने फैसला किया कि वे इस मामले पर अंतिम आदेश या निर्णय सुरक्षित नहीं रखना चाहते। ऐसे में अब यह मामला अगले गुरुवार को सीजेआई बनने जा रहे जस्टिस बीआर गवई की पीठ द्वारा सुना जाएगा।

Facebook



