तेलंगाना में कोविड-19 का एक मामला सामने आया

तेलंगाना में कोविड-19 का एक मामला सामने आया

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 01:00 AM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 01:00 AM IST

हैदराबाद, 23 मई (भाषा) हैदराबाद में कोविड-19 संक्रमण का एक मामला सामने आया था और संक्रमित हुआ व्यक्ति अब पूरी तरह से ठीक हो गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यहां कुकटपल्ली निवासी चिकित्सक ने पांच दिन तक कोविड-19 पृथक-वास मानदंडों का पालन किया और उनके संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सक के परिवार के सदस्यों और उनके करीबी लोगों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन चिकित्सा अधिकारियों द्वारा उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

भाषा

देवेंद्र धीरज

धीरज