झारखंड में कोयला खदान की दीवार ढहकर तेल टैंकर पर गिरी, एक व्यक्ति की मौत

झारखंड में कोयला खदान की दीवार ढहकर तेल टैंकर पर गिरी, एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 12:49 AM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 12:49 AM IST

धनबाद (झारखंड), 26 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले में रविवार को एक कोयला खदान की दीवार ढहकर तेल टैंकर पर गिर गई, जिससे निजी कंपनी के एक कर्मचारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना पुटकी थाना क्षेत्र के खनन क्षेत्र में उस समय हुई, जब खदान की एक तरफ की दीवार ढह गई और मलबा टैंकर पर गिर गया।

पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘तेल टैंकर खनन मशीनों में तेल भरने के लिए खदान में गया था, तभी खदान की एक तरफ की दीवार ढह गई और मलबा वाहन पर गिर गया, जिससे वह पलट गया।’’

उन्होंने बताया कि खनन गतिविधियों में शामिल निजी कंपनी का एक कर्मचारी तेल टैंकर के पास खड़ा था, जिसकी इस घटना में मौत हो गई, जबकि वाहन के चालक और क्लीनर को इलाके के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

मृतक की पहचान केंदुआ के राजपूत बस्ती निवासी दीपक पांडे (25) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में गणेश महतो और किशोर महतो शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि निजी कंपनी ने घटना में मारे गए व्यक्ति के परिवार को पांच लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये का चेक जारी किया है, साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की पेशकश भी की है।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल