कालाहांडी में तेज रफ्तार बस के ट्रक से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

कालाहांडी में तेज रफ्तार बस के ट्रक से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 02:14 PM IST

भुवनेश्वर, पांच जून (भाषा) ओडिशा के कालाहांडी जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक तेज रफ्तार बस के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा कोकसारा थाना क्षेत्र के चारबहाल के पास तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि निजी यात्री बस भुवनेश्वर से नबरंगपुर के उमरकोट जा रही थी। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

दमकल कर्मियों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया है।

घायल यात्रियों को जूनागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

राखी नरेश

नरेश