ट्राला और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

ट्राला और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

ट्राला और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: October 15, 2022 10:34 pm IST

जींद, 15 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के हांसी रोड पावर हाऊस के निकट एक ट्राला और बाइक की टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले व्यक्ति की पहचान रामनिवास (40) के रूप में की गयी है और वह कैथल के करोडा गांव का रहने वाला था ।

उन्होंने बताया कि मृतक के भतीजे की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि रेलवे पुलिस ने जुलानी रेलवे फाटक के निकट एक व्यक्ति का शव को बरामद किया है और आशंका जताई है कि रेलगाडी से गिरकर मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष है, उसने नीली, हरी चैकदार रंग की कमीज तथा काली लोअर पहनी हुई है। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हुयी है ।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, जिले के पिल्लूखेड़ा में रहने वाले एक कारोबारी ने बीती रात अपने कार्यालय में कथित रूप से फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि उसकी पहचान रणधीर (42) के रूप में हुयी है । पुलिस ने बताया कि मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में अधिवक्ता समेत दो लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

पुलिस मामलों की जांच कर रही है ।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में