बीड, 27 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में एक मोटरसाइकिल से टक्कर लगने 40 वर्षीय गन्ना मजदूर की मौत हो गई, जबकि दोपहिया वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शुक्रवार को गेवराई तहसील के राजुरी माला में घटी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एकनाथ पवार गन्ने के खेत में काम खत्म करने के बाद राजुरी माला स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी रात करीब आठ बजे गेवराई से तेज गति में आ रही एक मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी।
पवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल सवार तुषार चंद्रकांत जगताप (25) गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि जगताप को फिलहाल छत्रपति संभाजीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गेवराई उप-जिला अस्पताल भेज दिया गया है और तलवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा
राखी दिलीप
दिलीप