नोएडा (उप्र), 14 जून (भाषा) नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र में लोहारली टोल के पास मंगलवार सुबह को एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि लुहारली टोल के पास सुबह एक कार तथा स्कूटी में टक्कर हो गई जिससे मलखान सिंह (35) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मलखान सिंह स्कूटी से जा रहे थे। कुमार के अनुसार इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें एक कार में सवार था जबकि दूसरा स्कूटी पर बैठा था।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।
भाषा
वैभव राजकुमार
राजकुमार