असम में एक व्यक्ति गिरफ्तार, साढ़े तीन करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और एक बंदूक बरामद

असम में एक व्यक्ति गिरफ्तार, साढ़े तीन करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और एक बंदूक बरामद

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 11:56 AM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 11:56 AM IST

गुवाहाटी, 27 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य के कछार जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से साढ़े तीन करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और एक बंदूक बरामद की गई है।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह अभियान राज्य पुलिस, असम राइफल्स और ‘असम राइफल्स फील्ड इंटेलिजेंस यूनिट’ (एआरएफआईयू) की संयुक्त टीम ने चलाया।

उन्होंने कहा, ‘‘कछार पुलिस, एआरएफआईयू और असम राइफल्स ने मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत साढ़े तीन करोड़ रुपये मूल्य की 648 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद की।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान मादक पदार्थ का धंधा करने वाला एक व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा