उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर करंट से एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर करंट से एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 07:01 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 07:01 PM IST

मऊ/सहारनपुर (उप्र), पांच दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक लाइनमैन की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि सहारनपुर में करंट लगने से बैल की मौत हो गई व एक व्यक्ति झुलस गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मऊ के ताजेपुर में संविदा पर नियुक्त लाइनमैन विजय राजभर (40) हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। यह घटना शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे उस समय हुई जब वह शटडाउन लेकर हाईटेंशन तार के खंभे पर जंपर लगाने के लिए चढ़ा था।

उसने बताया कि अचानक विद्युत प्रवाह चालू हो जाने से राजभर को करंट लग गया और वह नीचे गिर गया, जिसके बाद साथी कर्मियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मौके पर पहुंचे अवर अभियंता (जेई) शत्रुघ्न सिंह ने लापरवाही किसकी थी, यह जांच का विषय है।

उधर, सहारनपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में करंट लगने से बुग्गी में जुड़े एक बैल की मौत हो गई और बुग्गी पर बैठा नौशाद गंभीर रूप झुलस गया।

मिर्जापुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम है। जर्जर और नीचे लटकते तारों की वजह से यह घटना हुई। ग्रामीणों ने पीड़ित को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी