मणिपुर में बराक नदी पर स्थित बेली पुल ध्वस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत

मणिपुर में बराक नदी पर स्थित बेली पुल ध्वस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - November 1, 2020 / 10:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

इंफाल, एक नवंबर (भाषा) मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में रेत लदे एक ट्रक के गुजरने के दौरान बराक नदी पर स्थित ‘बेली पुल’ के ध्वस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

उल्लेखनीय है कि ‘बेली पुल’ पूरी तरह से इस्पात का बना होता है, जिसका विशेषकर सैन्य अभियानों में इस्तेमाल किया जाता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब सात बजे ताओबाम गांव में इरांग बेली पुल ध्वस्त हो गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब दस पहिया ट्रक पुल से गुजर रहा था, तब यह ध्वस्त हो गया। ट्रक नगालैंड के दीमापुर से रेत लेकर जा रहा था। पुल ध्वस्त हो जाने से ट्रक नदी में गिर गया।’’

पुलिस अधिकारी के अनुसार ट्रक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। बाद में स्थानीय लेाग, पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के जवान बचाव कार्य में जुट गये।

पुल के ध्वस्त हो जाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर यातायात बाधित हो गया। यह राजमार्ग जरीबाम जिले को इंफाल से जोड़ता है।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष