Arunachal Pradesh News: आवासीय स्कूल में लगी आग, एक छात्र की हुई मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Arunachal Pradesh News: अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले में शनिवार देर रात एक सरकारी आवासीय स्कूल में आग लगने से एक छात्र की मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 01:07 PM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 01:10 PM IST

Arunachal Pradesh News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • एक सरकारी आवासीय स्कूल में आग लगने से एक छात्र की मौत हो गई।
  • इस हादसे में तीन छात्र गंभीर रूप से झुलस गए।
  • यह घटना लड़कों के छात्रावास में देर रात करीब दो बजे हुई।

ईटानगर: Arunachal Pradesh News: अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले में शनिवार देर रात एक सरकारी आवासीय स्कूल में आग लगने से एक छात्र की मौत हो गई और तीन अन्य छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। शि-योमी के पुलिस अधीक्षक एस के थोंगडोक ने बताया कि, यह घटना पापिकुरुंग सरकारी आवासीय विद्यालय में लड़कों के छात्रावास में देर रात करीब दो बजे हुई।

यह भी पढ़ें: Viral video: रिटायर्ड DSP के साथ पत्नी और बेटों ने की क्रूरता, एक छाती पर बैठा तो दूसरे ने बांधे पैर 

घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

Arunachal Pradesh News:  अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान लुखी पुजेन (आठ), तनु पुजेन (9) और तायी पुजेन (11) के रूप में हुई है और उनका पश्चिम सियांग जिले के आलो स्थित जोनल जनरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जबकि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए मोनीगोंग कस्बे से 17 किलोमीटर दूर स्थित इस सुदूर गांव में पुलिस की एक टीम भेजी गई है। उन्होंने बताया कि गांव में बिजली की सुविधा नहीं है, ऐसे में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। ताडाडगे गांव में भारतीय सेना की आखिरी चौकी से ठीक पहले पापिकुरुंग स्थित है।