Kulgam Encounter News/Image Credit: IBC24
श्रीनगर: Kulgam Encounter News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ कुलगाम जिले के गडर में हुई है। इस मुठभेड़ में जवनों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है और दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है। सुरक्षाबल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
Kulgam Encounter News: मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए निकली सेना की टीम पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। जवानों ने भी इस हमले का मुहतोड़ जवाब देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया है। वहीं मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत 3 जवान घायल हो गए हैं। फिलहाल जम्मू-कश्मीर का विशेष अभियान समूह, सेना और सीआरपीएफ मौके पर मौजूद हैं।
Kulgam Encounter News: कश्मीर जोनल पुलिस ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि, एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर मुठभेड़ शुरू हुई। ट्वीट में कहा गया कि, ”जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कुलगाम के गुड्डर जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की विशेष अभियान समूह (एसओजी) काम पर हैं।”
Based on specific intelligence, #encounter has started in Guddar forest of #Kulgam. SOG of J&K Police, Army and CRPF on job. Further details to follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 8, 2025