Kulgam Encounter News: एक आतंकी ढेर, अधिकारी समेत तीन जवान घायल, कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

Kulgam Encounter News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में जवनों ने एक आतंकी को ढेर कर

  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 10:13 AM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 10:15 AM IST

Kulgam Encounter News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
  • मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर।
  • मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत 3 जवान घायल।

श्रीनगर: Kulgam Encounter News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ कुलगाम जिले के गडर में हुई है। इस मुठभेड़ में जवनों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है और दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है। सुरक्षाबल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime News: बुजुर्ग ने पत्नी की हत्या के बाद किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल 

एक आतंकी ढेर, अधिकारी समेत 3 जवान घायल

Kulgam Encounter News: मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए निकली सेना की टीम पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। जवानों ने भी इस हमले का मुहतोड़ जवाब देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया है। वहीं मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत 3 जवान घायल हो गए हैं। फिलहाल जम्मू-कश्मीर का विशेष अभियान समूह, सेना और सीआरपीएफ मौके पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: PDS Ration Shop Closed: ध्यान दें.. आज से सरकारी सोसायटी में नहीं मिलेगा चावल और दूसरा राशन सामान.. 350 से ज्यादा दुकान रहेंगे बंद

कश्मीर जोनल पुलिस ने किया ट्वीट

Kulgam Encounter News: कश्मीर जोनल पुलिस ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि, एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर मुठभेड़ शुरू हुई। ट्वीट में कहा गया कि, ”जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कुलगाम के गुड्डर जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की विशेष अभियान समूह (एसओजी) काम पर हैं।”

कुलगाम में मुठभेड़ कहाँ हुई?

मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर (गडर) जंगल इलाके में हुई।

इस मुठभेड़ में कितने आतंकवादी मारे गए?

अब तक एक आतंकी ढेर हो चुका है और 2-3 आतंकियों के अभी भी फंसे होने की जानकारी मिली है।

मुठभेड़ में कितने सुरक्षाकर्मी घायल हुए?

इस मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

मुठभेड़ में कौन-कौन से बल शामिल हैं?

इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की विशेष अभियान समूह (SOG) शामिल हैं।

मुठभेड़ कैसे शुरू हुई?

मुठभेड़ विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू हुई, जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी।