कोविड टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके कर्मियों को ही विवि परिसर में आने की अनुमति : जामिया प्रशासन

कोविड टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके कर्मियों को ही विवि परिसर में आने की अनुमति : जामिया प्रशासन

  •  
  • Publish Date - January 4, 2022 / 04:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रशासन ने निर्देश दिया है कि केवल उन कर्मचारियों को ही विश्वविद्यालय परिसर में आने की अनुमति होगी, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ली होगी। यह फैसला विश्वविद्यालय परिसर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है।

विश्वविद्यालय ने 31 दिसंबर को जारी एक आदेश में कहा कि जिन कर्मचारियों ने टीके की एक भी खुराक नहीं ली है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें अपने कार्यालयों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आदेश में कहा गया है, ‘‘ऐसे कर्मचारियों की ड्यूटी से अनुपस्थिति की अवधि को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने तक ‘अवकाश पर’ माना जाएगा।’’

विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारियों के टीकाकरण की स्थिति की जांच भी करेगा।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा