चंडीगढ़, पांच अप्रैल (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी अकेले ही राज्य को विकास की राह पर वापस ला सकती है।
बादल ने पंजाबियों से अकाली दल की पूर्व की सरकारों द्वारा किए गए कार्यों की तुलना पूर्ववर्ती कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की मौजूदा सरकार के कार्यों से करने की अपील की।
फतेहगढ़ साहिब और अमलोह निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी की ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ का नेतृत्व करने वाले बादल ने कहा कि पंजाबियों को तय करना चाहिए कि वे इस लोकसभा चुनाव में किसे वोट देना चाहते हैं।
शिअद की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक बादल ने कहा, ‘‘एक क्षेत्रीय पार्टी जिसके पास तीव्र विकास और अद्वितीय सामाजिक कल्याण योजनाओं की प्रमाणित पृष्ठभूमि रही है, जो समाज के सभी वर्गों को पूरा करती है या घोटाले में डूबी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारें हैं जिन्होंने उनके लिए जीवन नरक बना दिया है। ’’
आप सरकार की ‘विफलताओं को उजागर करने’ के लिए एक फरवरी को ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ शुरू करने वाले बादल ने राज्य में पिछली शिअद सरकारों के योगदान पर भी प्रकाश डाला।
बादल ने फतेहगढ़ साहिब और अमलोह में पड़ाव के दौरान सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘शिअद को लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए जाना जाता है, चाहे वह किसानों के लिए मुफ्त बिजली हो, बुढ़ापा पेंशन योजना, ‘आटा-दाल’ योजना या ‘शगुन’ योजना’ हो, ये सभी योजनाएं हमारे द्वारा शुरू की गयी थीं। ’’
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किसानों से पूर्ण ऋण माफी का वादा किया था लेकिन वह अपना वादा निभाने में विफल रही।
उन्होंने कहा कि मौजूदा आप सरकार ने कुछ हफ्तों में मादक पदार्थों के खतरे को खत्म करने का वादा किया था लेकिन वह विफल रही।
बादल ने कहा, ‘‘पंजाब को ऐसी पंजाब विरोधी सरकारों की जरूरत नहीं है जो दिल्ली से आदेश लेती हों। ’’
उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि आप नेता ने ”न केवल पंजाब को दिवालिया बना दिया है, बल्कि कानून-व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।”
भाषा रवि कांत माधव
माधव