संगठन को मजबूती केवल कार्यकर्ता देंगे: राजस्थान के मंत्री

संगठन को मजबूती केवल कार्यकर्ता देंगे: राजस्थान के मंत्री

  •  
  • Publish Date - April 26, 2022 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

जयपुर, 26 अप्रैल (भाषा) चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर संशय के बीच राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने मंगलवार को कहा कि संगठन को कोई सलाहकार नहीं बल्कि कार्यकर्ता और नेतृत्व ही मजबूत बना सकते हैं।

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा, ‘’किसी संगठन को मजबूत व ताकतवर केवल नेतृत्व व कार्यकर्ता ही बना सकते हैं, कोई सलाहकार व सेवा प्रदाता नहीं।”

किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम लिए बिना उन्होंने लिखा, “नेतृत्व को चाणक्य की जरूरत है न कि व्यापारी की।”

भरतपुर से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक गर्ग राज्य की कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे हैं।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान